सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं होंगी

नई दिल्ली। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है और अब दसवीं की तरह 12वीं की परीक्षा भी निरस्त कर दी गई है। पीएम मोदी ने इस पर मंगलवार को एक लंबी बैठक के बाद यह फैसला लिया है। कोरोना की दूसरी लहर से देशभर के छात्रों में 12वीं की परीक्षा को लेकर डर है। परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई और शिक्षा मंत्रालय की ओर से सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं की तिथि आज घोषित की जानी थी। लेकिन शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तबीयत बिगड़ने के बाद परीक्षाओं को लेकर असमंजस पड़ गया था। इसके बाद पीएमओ की ओर से घोषणा की गई कि प्रधानमंत्री मोदी खुद बैठक के बाद परीक्षा का फैसला लेंगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके इन सारी शंकाओं का समाधान कर दिया है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!