सीबीआई जांच की मांग पर बेरोजगारों का उपवास
देहरादून। लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुई तमाम भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग लेकर तीन बेरोजगार बुधवार को घंटाघर स्थित इंद्रमणि बडोनी के मूर्ति के नीचे उपवास पर बैठ गए। उनका कहना है कि शहीद स्थल से उनका धरना समाप्त हो गया था, लेकिन आंदोलन लगातार जारी है। बेरोजगार अभी भी दोनों आयोगों की सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हैं। उपवास पर बैठे सुरेश सिंह ने बताया कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार व देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल सहित जेल गए तमाम बेरोजगार नेताओं को धरना प्रदर्शन या उपवास की अनुमति नहीं है। ऐसे में युवा बेरोजगार अपने स्तर से उपवास या धरने प्रदर्शन कर आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं उपवास पर बैठे आशीष शाह और अभिषेक तोमर ने बताया कि वह बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपवास पर बैठे रहेंगे। इसके बाद गुरुवार को भी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपवास होगा। इस दौरान वे आंदोलन को आगे जारी रखने की रणनीति बनाएंगे।