28/04/2023
देवता गौहरी के आगमन से शुरू हुआ पीपल जातर मेला, वाद्ययंत्रों से गूंजा ढालपुर मैदान

कुल्लू। देवता गौहरी के आगमन के साथ शुक्रवार को ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में राज्य स्तरीय पीपल जातर मेले का आगाज हुआ। 30 अप्रैल तक चलने वाले जातर मेले के लिए देवता गौहरी सुबह अपने देवालय से लाव-लश्कर के साथ ढालपुर रवाना हुए। इस बीच देवालय में उनसे मिलने के लिए माता फूंगणी भी पहुंचीं। सुबह