सात गो तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुडकी। पुलिस ने सात गो तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार गो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने मौके से करीब डेढ़ कुंतल मांस बरामद किया था। गंगनहर कोतवाली पुलिस को सोमवार शाम रसूलपुर में गोकशी की सूचना मिली थी। इस पर कोतवाली से पुलिस की टीम ने रसूलपुर के खेत में छापा मारा लेकिन इसकी भनक लगने पर गो तस्करी के आरोपी मांस को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने खेत से करीब डेढ़ कुंतल मांस बरामद किया था। पुलिस की तहकीकात में सामने आया कि गांव के ही सात आरोपियों ने मिलकर गोकशी की है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि रसूलपुर निवासी महफूज उर्फ फूजा, नईम, अनीस, तसव्वर, मुस्तकीम, नसीम उर्फ बॉलर, मुरसलीन उर्फ मूर के खिलाफ गोकशी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।