कार पर लालबत्ती लगाकर रहा घूम रहा व्यक्ति पकड़ा

हरिद्वार। कार पर लालबत्ती लगाकर वीआईपी बनकर घूम रहे नशे में धुत एक अधेड़ को सप्तऋषि चौकी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने कार सीज करते हुए अधेड़ का संबंधित धारा में चालान कर दिया। सप्तऋषि चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान लालबत्ती लगी एक कार को रोक लिया। पूछने पर कार चला रहा अधेड़ लालबत्ती लगाने के संबंध में जानकारी नहीं दे सका। अधेड़ के नशे में प्रतीत होने पर उसे चौकी लाया गया, जिसके बाद मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में परीक्षण के दौरान अधेड़ के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि कार में लालबत्ती के अलावा सायरन भी लगा हुआ था। अपने मोहल्ले में वह हूटर बजाते हुए घूमता। पूछताछ में उसने अपना नाम जय प्रकाश पुत्र चरणजीत मल्होत्रा निवासी निकट शांतिकुंज बताया। बताया कि अधेड़ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। कार को सीज करते हुए व्यक्ति का चालान कर दिया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!