दो कारों के शीशे तोड़ बैटरी चोरी

हल्द्वानी। हल्द्वानी में बैटरी चोर गिरोह फिर सक्रिय होने लग गया है। चोरों ने सोमवार रात हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास खड़ी दो कारों के शीशे तोड़ बैटरी चुरा ली। सुबह कार स्वामी को पता लगने पर उसने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिये हैं। पुलिस के अनुसार लाइन नम्बर 9 निवासी मोहम्मद मियां पुत्र मोहम्मद अली ने बीते सोमवार रात अपनी दो कारों को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास खड़ी कर रखी थी। देर रात अज्ञात चोरों ने कार के शीशे तोड़ अंदर से लॉक खोल बैटरियां चुरा ली। मंगलवार सुबह पता लगने के बाद पीडि़त ने शिकायत पुलिस को दी। बाद में पीडि़त ने थाने आकर बैटरी चोरी की तहरीर भी दे दी है। एसओ सुशील कुमार ने बताया कि तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अंदेशा है कि रात को नशेडिय़ों ने चोरी को अंजाम दिया होगा।


Exit mobile version