कार हाईवे पर पलटी, चालक घायल

चम्पावत। मानेश्वर के समीप एक कार असंतुलित होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे में कार चालक मामूली घायल हो गया। वहां से गुजर रही पाटी की 108 एंबुलेंस ने घायल सवार का उपचार किया। बताया जाता है कि पहाड़ी से गिर पत्थर से बचने के प्रयास में कार असंतुलित हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार अपरान्ह करीब डेढ़ बजे खटीमा से पिथौरागढ़ जा रही कार संख्या यूके 04 एडी 7616 मानेश्वर के पास एनएच पर पलट गई। हादस में कार चालक गिरीश उपाध्याय मामूली रूप से चोटिल हो गए। कार चालक ने बताया कि पहाड़ी से गिरे पत्थर से बचने के प्रयास में कार असंतुलित हो कर पलट गई। उन्होंने बताया कि कार दो पलटी के बाद सड़क में सीधी खड़ी हो गई। लोहाघाट से जिला मुख्यालय आ रहे चम्पावत तहसीलदार के चालक रमेश जोशी ने बताया कि मौके से गुजर रही पाटी की एंबुलेंस में सवार मेडिकल स्टाफ ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। सीएयू के सचिव नीरज जोशी, मोती सिंह रावत, शैलेंद्र सिंह बोहरा और जीतेंद्र गिरी ने घायल की मदद की। बाद में घायल चालक वाहन में सवार हो कर गंतव्य के लिए रवाना हो गया।