कार व टेम्पो की भिड़ंत में 5 लोग घायल

नैनीताल। रानीखेत हाईवे पर बुधवार को कार और टेम्पो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। बुधवार दोपहर लखनपुर टीआरसी के पास सैन्ट्रो कार और टेम्पो की आमने-सामने की जबदस्त टक्कर हो गई। इसमें टेम्पो में सवार भावना पंत पत्नी हरीश पंत, नीता पांडे पत्नी पीताम्बर दत्त निवासी भरतपुरी को गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों की मदद से महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल अंजू उप्रेती को उसके परिवार के लोगों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। कार सवार समीर पुत्र वाजिद, तंजीम पुत्र तहसीन निवासी हजरत निमाजुद्दीन दिल्ली को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य कार सवारों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

error: Share this page as it is...!!!!