कार सवार प्रेमी युगल को परिजनों ने पकड़ा

रुड़की।  कस्बे के शिव चौक के पास कार सवार एक प्रेमी युगल को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया। परिजनों के आने पर भी प्रेमिका प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। एक प्रेमी युगल कार से भाग रहे थे। जब वह कस्बे के शिव चौक के पास पहुंचे तो उनका पीछा कर रहे युवती के परिजनों ने उनकी कार को ओवरटेक करते हुए रोक लिया। युवती के परिजनों ने कार से युवती व युवक को बाहर खींच लिया। कार से बाहर आने पर युवती के परिजनों ने युवती को अपने साथ चलने को कहा। लेकिन युवती प्रेमी के साथ जाने की जिद करती रही। वहां से आने जाने वाले दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को आता देख प्रेमी कार में बैठकर फरार हो गया। उसके बाद पुलिस ने युवती को समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवती परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। युवती के परिजन युवती को जबरदस्ती अपने साथ ले गए। थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि प्रेमी युवक मुजफ्फरनगर का बताया गया है। युवक के जाने के बाद युवती को समझा-बुझाकर उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!