06/07/2024
कार पर पथराव करने के आरोप में मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। तीन युवकों ने एक व्यक्ति की कार पर पथराव कर दिया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। रुड़की कोतवाली को सिविल लाइंस निवासी देविन सतीजा ने बताया कि वह एक जुलाई को कार में सवार होकर घर की ओर लौट रहे थे। तभी अंडरपास के पास तीन युवकों ने कार पर पथराव कर दिया था। पीड़ित के मुताबिक करीब पंद्रह दिन पूर्व वाटर पार्क के गार्ड से कहासुनी हो गई थी। पीड़ित ने आशंका जताई है कि गार्ड के कहने पर ही युवकों ने कार पर पथराव किया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। अपर उप निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान मामले की जांच कर रहे हैं।