Haridwar ।। नए सत्र के शुभारंभ पर मंगल तिलक कर किया नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत

हरिद्वार।  शुक्रवार से शुरू होली गंगेज सीनियर सेकेंड्री स्कूल के नए सत्र के पहले दिन स्कूल प्रबंधन की और से नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का मंगल तिलक कर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। एक अप्रैल से शुरू हुए विद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 की शुरूआत स्कूल में सरस्वती पूजन से की गयी।

इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं और उन्हें स्कूल छोड़ने आए अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की निदेशिका मालती नौटियाल ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में पढ़ाई के साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी समय-समय पर किया जाता है।

जिसमें भाग लेने से छात्र-छात्राओं का बौद्धिक क्षमताओं का विस्तार होता है। नयी-नयी जानकारियां मिलने से छात्रों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं छात्र-छात्राओं का भविष्य बेहतर बनाने के लिए पूरी लगन व मेहनत से शिक्षण कार्य करते हैं।

अभिभावकों को भी छात्रों व स्कूल स्टाफ का सहयोग करना चाहिए। शिक्षकों व अभिभावकों के सम्मिलित प्रयासों व मेहनत से स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर बच्चे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में वैज्ञानिक, चिकित्सक, सिविल सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में राज्य व देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

मालती नौटियाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करने के लिए उनसे चर्चा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के सुझावों पर अमल करते हुए स्कूल प्रबंधन बच्चों की बेहतरी के लिए कदम उठाएगा।  

RNS/DHNN


Exit mobile version