कार में लिफ्ट देकर युवक से लूटपाट

रुड़की। घर से ससुराल जाने के लिए निकले एक युवक को कार सवार बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा लिया। कुछ ही दूरी पर उसके साथ लूटपाट कर उसे नहर पटरी मार्ग पर फेंक कर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के मोहल्ला टोली निवासी नौमान ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार की शाम को वह अपनी ससुराल जाने के लिए घर से निकलकर रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचा था। बताया कि उसी दौरान एक कार उसके बराबर में आकर रुकी। उसमें बैठे एक युवक ने कहा कि मुजफ्फरनगर वाले यात्री बैठ जाएं। इस पर वह छपार थाना क्षेत्र के गांव फलौदा जाने के लिए वैन में सवार हो गया। आरोप है कि वैन के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। आरोपी कुछ दूर पर जाकर उसके साथ अभद्रता करने लगे।


Exit mobile version