आउट सोर्स पर तैनात कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रुडकी। नगर निगम रुडक़ी में आउट सोर्स पर तैनात एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। नगर निगम कर्मचारियों में इसको लेकर गहरा शोक है। पुरानी तहसील निवासी व नगर निगम रुडक़ी में आउटसोर्स पर चालक के पद पर कार्यरत रोहित शुक्रवार शाम को पुरानी सब्जी मंडी गया था। जब वह वापस लौट रहा था तो सब्जी मंडी चौक के समीप वह अचानक गिर गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कर्मचारी की संदिग्ध मौत हो देखते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है, ताकि मौत का सही कारण पता चल सके। कर्मचारी रोहित की मौत से नगर निगम कर्मचारियों में भारी शोक व्याप्त है। कर्मचारियों को जब रोहित की मौत के बारे में पता चला तो वह बड़ी संख्या में सिविल अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम होने तक कर्मचारी वहीं डटे रहे। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि कर्मचारी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


Exit mobile version