विधायक उमेश पर बोले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, ‘मैं ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानता’

हरिद्वार(आरएनएस)।  हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानते। उमेश कुमार भी हरिद्वार सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं। उन्हें त्रिवेंद्र के धुर विरोधियों में गिना जाता है।
उमेश के नांमांकन के बाद जब भाजपा प्रत्‍याशी त्रिवेन्‍द्र सिंह रावत से  समाचार एजेंसी ने बातचीत की तो  उन्‍होंने कहा कि इस नाम व्‍यक्ति होगा कोई, चुनाव लड़ना हर किसी नागरिंक का अधिकार है और मुझे  हरिद्वार सीट से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है मैं पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हर लोकसभा सीट पर पांच लाख वोटों से जीतने का लक्ष्य रखा है।
उनका प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा वोट से जीत दर्ज करें। हरिद्वार सीट पर चुनौतियों से जुड़े प्रश्न पर त्रिवेंद्र ने कहा कि जनता का जितना ज्यादा प्रेम मिलता है, चुनौती भी उतनी बड़ी होती है। बता दें कि टिकट का एलान होने के बाद त्रिवेंद्र प्रचार में उतर गए। हरिद्वार और डोईवाला में उन्होंने रोड शो भी किया था। उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने से उनके समर्थकों को संजीवनी के साथ नया मकसद भी मिल गया है।


Exit mobile version