07/12/2021
कार में पेट्रोल भरवाकर भाग निकले
काशीपुर। कार में तेल भरवाकर आरोपी सेल्समैन को पैसे दिए बगैर फरार हो गए। पेट्रोल पंप के सेल्समैन ने आरोपियों का काफी दूर तक पीछा किया। लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े। किच्छा के ग्राम अजीतपुर निवासी नारायण दास पुत्र टीकाराम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 6 दिसंबर की दोपहर को किच्छा रोड के ग्राम कठगंरी में संचालित उनके फीलिंग स्टेशन में तीन अज्ञात युवक पहुंचे। कार सवारों ने वाहन में ढाई हजार रुपए का तेल भरवाया। सेल्समैन ने जैसे ही पेट्रोल पंप की नोजल को बंद किया। आरोपियों ने वाहन को दौड़ा दिया। आरोपी यूपी के भुड़िया कालोनी मार्ग की तरफ कार से भाग गए। नारायण दास ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के कार का नंबर इंटरनेट के जरिए ट्रेस का कार स्वामी का भी पता लगाया गया है।