कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के दवा चौक पर कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना बीती आठ जून की शाम की है। विजय सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह ने शिकायत में बताया कि उसका भाई विनय कुमार दवा चौक से घूम रहा था। एक कार ने उसको टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि विजय सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह पता- ग्राम जितवारपुर पिपरा जिला पूर्वी चम्पारण बिहार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।