कार खाई में गिरी, चालक समेत दो लोग घायल
अल्मोड़ा। सोमेश्वर से बिंता जा रही कार तेलमैनाली के पास अनियंत्रित होकर सडक़ से करीब 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन में सवार चालक समेत दो लोग घायल हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची बग्वालीपोखर चौकी पुलिस ने घायलों को खाई से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर भेजा गया। जानकारी के अनुसार मारुति 800 कार वाहन संख्या यूके01-0647 में सवार गोविंद लाल वर्मा (34) पुत्र परसी लाल वर्मा और ललित वर्मा (36) पुत्र कन्हैया लाल वर्मा निवासी झूपुलचोरा तहसील द्वाराहाट शनिवार को सोमेश्वर से बिंता जा रहे थे। ग्राम तेलमैनाली के पास पहुंचते ही वाहन खाई में जा गिरा। पुलिस कंट्रोल रूम अल्मोड़ा को वाहन गिरने की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार, दिगम्बरदत्त कापड़ी,राकेश शर्मा ने घायलों को खाई से बाहर निकालने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर में भर्ती किया गया।