कार दुर्घटना में युवक की मौत
विकासनगर। नगर पंचायत सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत रविवार सुबह एक युवक की कार दुर्घटना में मौत हो गयी। तेज रफ्तार कार निगम रोड पर खैरी गेट के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जबरदस्त तरीके से टकरा गयी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों व मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को 108 सेवा के माध्यम से दून पहुंचाया। यहां उपनचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। पांच दिसंबर रविवार सुबह करीब सात बजे सेलाकुई थाना पर सूचना मिली की एक कार निगम रोड पर खैरी गेट के समीप अनियंत्रित होकर पेड से जा टकराई। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और कार में सवार युवक अंकित उर्फ गोलू 28 वर्ष पुत्र जयपाल सिंह निवासी हरिपुर निगम रोड सेलाकुई खुद ही कार को चला रहा था। अंकित को गंभीर चोटें आयी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अंकित को 108 सेवा के माध्यम से दून अस्पताल भेजा। जहां अंकित की मौत हो गयी। एसओ मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। अंकित बेंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। काफी दिनों से वर्कफ्रॉम होम के चलते सेलाकुई अपने घर से ही ऑनलाइन काम कर रहा था।