कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)।  बाइक सवार को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कार नंबर के आधार पर पुलिस चालक की पहचान करने में लगी है। रुड़की कोतवाली को बल्लूराम निवासी रेहडी मुस्तअहकम फतेहपुर जिला सहारनपुर ने बताया कि पुत्र दिनेश कुमार 31 दिसंबर को बाइक से धनौरी से रुड़की की ओर आ रहा था। रात करीब साढ़े आठ बजे सोलानी नदी रोड पर यूके 07 नंबर की कार ने दिनेश की बाइक में टक्कर मार दी थी।

शेयर करें..