कार और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक गंभीर

विकासनगर। हरबर्टपुर देहरादून हाईवे पर शनिवार मध्यरात्रि को राजावाला तिराहे के पास बाइक और कार की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिससे बाइक सवार दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने झाझरा स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। जहां एक छात्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया, जबकि एक छात्र का उपचार किया जा रहा है।
शनिवार मध्यरात्रि को पुलिस कर्मी गश्त पर थे। पुलिस कर्मी करीब साढ़े 12 बजे रात राजावाला तिराहे पर पहुंचे तभी एक कार और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। जिससे बाइक सवार दो छात्र कुणाल कृष्ण (22) पुत्र मनोज कुमार यादव, निवासी रघुनाथपुर थाना भरगांवा जिला अरहरिया बिहार हाल विद्यार्थी शिवालिक कॉलेज सिंघनीवाला देहरादून और विशाल पुत्र दिनेश कुमार, निवासी शिवालिक कॉलेज सिंघनीवाला गंभीर रूप से घायल हो गये। गश्त कर रहे चीता कर्मियों ने पुलिस पिकेट पर तैनात दो अन्य सिपाहियों, होमगार्ड को साथ लेकर 108 सेवा को सूचना दी। लेकिन सेवा उपलब्ध न होने पर निजी वाहन से दोनों घायलों को ग्राफिक ऐरा अस्पताल झाझरा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने कुणाल कृष्ण को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जबकि घायल दिनेश कुमार का उपचार किया जा रहा है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि कार व बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस ने सीज कर दिया है। कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


Exit mobile version