कार बेचने के नाम पर ग्रामीण से ठगी

रुड़की।  कार बेचने के नाम पर एक ग्रामीण के साथ धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रजनीश कौशिक पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम नारसन खुर्द कोतवाली मंगलौर ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह वर्ष 2020 में रुड़की क्षेत्र के इब्राहिमपुर स्थित एक शोरूम में कार खरीदने के लिए पहुंचा था। जहां पर उसे एक महिला तथा एक अन्य व्यक्ति मिले। उन्होंने अपना परिचय दिया। बताया कि वह अपनी 2013 मॉडल सफारी कार को बेचना चाहते हैं। इस पर उसने कार दिखाने के लिए कहा। कार पसंद आने पर करीब 4 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। बतौर पेशगी दो लाख रुपये दिए। बाकी रकम बाद में देने की बात हुई। आरोपियों ने उन्हें कहा कि कार मध्य प्रदेश निवासी संजय सोलंकी के नाम पर पंजीकृत है। उससे फोन पर बात कराई गई। उसने कहा कि वह कार को खरीद लें कागजी कार्यवाही पूरी कर वह कागज उसको सौंप देगा। फिर पूरे पैसे देकर एक कागज पर लिखा पढ़ी भी करा ली गई। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज थमा दिए। जबकि कार उसके नाम पर नहीं बल्कि सोनू कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड करा दी गई। आरोप है कि उसे चोरी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों विजेंद्र जाखड़, सोनू कुमार, ज्योति तथा संजय सोलंकी हाल निवासी रायपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।


Exit mobile version