कांग्रेस ने प्रदर्शन कर भाजपा के खिलाफ की नारेबाजी

काशीपुर(आरएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों के नेताओं ने आपत्तिजनक बयानबाजी के खिलाफ आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर भाजपा का पुतला फूंका। बुधवार को एमपी चौक में पुतला दहन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लगातार जनाधार खिसकते देख भाजपा सरकार और उसके मंत्री हताश और निराश हैं। राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराकर वे उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों का पुतला फूंका। यहां मुशर्रफ हुसैन, विमल गुड़िया, अरुण चौहान, कुमकुम सक्सेना, संदीप सहगल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पूजा सिंह, अलका पाल, जितेंद्र सरस्वती, लता शर्मा, इंदुमान, अजीत शर्मा, मंसूर मंसूरी, रंजना गुप्ता, मोहम्मद आरिफ, नौशाद अंसारी, शाह आलम, नजमी अंसारीआदि मौजूद रहे।