कैंटर से कुचलकर युवक की मौत

काशीपुर। समीपवर्ती गांव भायपुर के एक युवक की हरियाणा के करनाल में कैंटर से कुचलकर मौत हो गई। शव भायपुर पहुंचने पर कोहराम मच गया। गांव भायपुर जसपुर की सीमा से सटा है। गांव का रहने वाला अर्जुन(25) हरियाणा के करनाल के श्यामगढ़ में पंजाबी ढाबे पर नौकरी करता था। शनिवार को वह ढाबे के निकट सड़क के किनारे खड़ा था। दिल्ली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अर्जुन का शव रविवार को गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। अर्जुन की पत्नी राखी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। अर्जुन की शादी मई 2019 में नगर पंचायत महुआ डाबरा से हुई थी। उसके एक बेटी कनिका है।


Exit mobile version