18/07/2022
जीएसटी सर्वे को लेकर आमने-सामने हुए विभाग और व्यापारी

रुड़की। जीएसटी सर्वे को लेकर विभाग और व्यापारी आमने-सामने आ गए हैं। जीएसटी अधिकारियों की ओर से बुलाई गई बैठक का प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बहिष्कार कर दिया। राज्य कर विभाग के रामनगर रुड़की कार्यालय में जीएसटी के सर्वे को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में व्यापार मंडलों की बैठक बुलाई गई थी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से प्रदेश महामंत्री नवीन गुलाटी, संयोजक रामगोपाल कंसल, जिलाध्यक्ष अनुज अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष धीर सिंह, महानगर महामंत्री कविश मित्तल शामिल हुए। व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों ने ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक की बात सुनी। व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री नवीन गुलाटी ने बताया कि अधिकारियों ने कहा कि सभी राज्य कर विभाग की ओर से सर्वे करने में सहयोग करें।