कैंपस खोलने की मांग को लेकर चलाया पोस्टर अभियान
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला, पौड़ी एवं टिहरी परिसर को पूरी तरह से शैक्षणिक कार्यों के लिए खोले जाने की मांग को लेकर डीएसओ छात्र संगठन की ओर से विवि में पोस्टर अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्रों ने कुलपति से एक स्वर में जल्द से जल्द कैंपस खोलने की मांग कर एकेडमिक कैलेंडर के तहत कक्षाओं का संचालन करने की मांग की। डीएसओ छात्र संगठन के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में कई छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। छात्रों ने विवि के परीक्षा परिणाम में हो रही गड़बड़ियों को सही करने, विवि की वेबसाइट में सुधार लाने, एकेडमिक कैलेंडर का पालन किए जाने की मांग भी की। कहा कैंपस में पीजी, यूजी, पीएचडी सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित होनी चाहिए। कहा प्रदेश में जहां कक्षा एक से 12 तक की कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है वहां कोरोना के नाम पर डिग्री छात्रों की कक्षाएं बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा जब तक कक्षाओं का विधिवत संचालन शुरू नहीं होता है उनका पोस्टर अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर प्रांजलि, संदीप, सौरभ, साक्षी, किरन, अंबिका, दीपिका, सोनिया आदि मौजूद रहे।