कॉल करने के बहाने फोन लेकर भागे दो आरोपी पकड़े

देहरादून। कॉल करने के बहाने फोन लेकर भागे दो आरोपियों को आईएसबीटी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज संजीत कुमार ने बताया कि घटना 15 दिसंबर की है। रजत कापड़ी मूल निवासी बिगराबाग, सेवला कलां में रहता है। घटना के दिन उसके पिता दीप चंद्र उससे मिलने दून आए। वह आईएसबीटी से रजत के कमरे की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवक आए। उन्होंने जरूरी कॉल करने के बहाने रजत के पिता से फोन मांगा। उन्होंने दिया तो आरोपी फोन लेकर बाइक से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एक नाबालिग और बालिग आरोपी को दबोचा। बालिग आरोपी की पहचान रजत कश्यप (22) निवासी चंद्रबनी के रूप में हुई। आरोपी 10वीं पास है। उसे बुधवार को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version