भाजपा ने किए विधानसभाओं में सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त

देहरादून। भाजपा ने सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार को धार देने के लिए विधानसभाओं में सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने बताया कि जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर की संस्तुति पर सभी विधानसभाओं में प्रभारी बनाए गए। जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान ने नामों की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि डोईवाला विधानसभा से गौरव जोशी, ऋषिकेश से सुमित सेठी, मसूरी से भावना सब्बरवाल, सहसपुर से सुनील कुमार, विकासनगर से मुकेश वर्मा और चकराता से अनिल चांदना को प्रभारी बनाया गया है। जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बदले हुए हालात में संगठन की ओर से सोशल मीडिया का प्रयोग ज्यादा किया जाएगा। इस चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने सभी विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारियों से सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version