कैलेंडर से इगास की छुट्टी गायब होने पर भड़की आप

ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी ने इगास की छुट्टी कैलेंडर से गायब होने पर सरकार की कड़ी आलोचना की है। आप नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जनभावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। शनिवार को हरिद्वार रोड स्थित आप कार्यालय में ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अगले साल की छुट्टियों का कैलेंडर जारी हो चुका है, लेकिन इसमें एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। दरअसल हाल ही में राज्य सरकार द्वारा की गई लोक पर्व इगास की छुट्टी की घोषणा के बावजूद भी सरकार ने इस छुट्टी को कैलेंडर में शामिल नहीं किया है। यह उत्तराखंड की जनता के साथ छलावा है। इगास की छुट्टी घोषित होने के बाद समूचे उत्तराखंड के लोगों में उत्साह का माहौल था, लेकिन चंद दिनों में ही भाजपा सरकार ने फिर से साबित कर दिया है कि उसकी कथनी और करनी में कितना अंतर है। इस मुद्दे पर पार्टी को यदि भाजपा के खिलाफ आंदोलन भी करना पड़ा, तो पार्टी पीछे नहीं हटेगी। मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल, चन्द्र मोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल, निर्मल सिंह, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, विक्रांत भारद्वाज, अजय रावत आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!