कैबिनेट मंत्री अग्रवाल से जुड़े मारपीट प्रकरण में हेड कांस्टेबल दीपक भी मारपीट में आरोपी

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुरेंद्र सिंह नेगी से जुड़े मारपीट प्रकरण की जांच में पुलिस ने हेड कांस्टेबल दीपक नेगी को भी नामजद कर लिया है। पुलिस ने सुरेंद्र सिंह नेगी के आरोपों की जांच के बाद मुकदमे में मंत्री प्रेमचंद समेत तीन लोगों के बाद अब यह चौथा नाम जोड़ा है। पुलिस ने यह जानकारी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत दी है। रविवार को मंत्री प्रेमचंद व अन्य पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामे के बीच पुलिस ने यह खुलासा किया।

गुंडों की तरह सड़क पर लड़ते और पीटते नजर आए उत्तराखंड के वित्तमंत्री

सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी दमयंती देवी निवासी शिवाजीनगर, ऋषिकेश ने पुलिस से सूचना का अधिनियम के तहत मुकदमे में आरोपियों से संबंधित जानकारी मांगी। इस पर महज घंटेभर में ही पुलिस ने जवाब बनाकर उसकी प्रमाणित कॉपी दमयंती को सौंप दी। इसमें पुलिस ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पीएसओ गौरव राणा और समर्थक कौशल बिजल्वाण का नाम आरोपी के तौर अंकित किया। जबकि, विवेचना में हेड कांस्टेबल दीपक नेगी की भी संलिप्तता की पुष्टि करते हुए उसे भी नामजद करने की बात कही है। इसी प्रकरण से जुड़ी एम्स चौकी में दी गई एक और शिकायत को भी पुलिस ने मारपीट से संबंधित मुकदमे में मर्ज करने की बात भी कही है। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि मुकदमा लिखने के दौरान आरोपी के कॉलम में गलती से मंत्री का नाम छूट गया था, लेकिन वह आरोपी थे। सुरेंद्र की पत्नी दमयंती को सौंपी सूचना में भी इसका साफतौर पर जिक्र है।


शेयर करें