
दमोह (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में आग लगने की घटना से वहां खड़ी सात बसें जलकर खाक हो गयी हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दमोह बस स्टैंड पर बीती रात अचानक एक बस में आग लग गई। इस बात की जानकारी दुकानदार द्वारा पुलिस को दिए जाने पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए दमकल वाहन एवं अन्य संसाधनों को एकत्रित किया, लेकिन इस दौरान देखते ही देखते आग ने रफ्तार पकड़ी और 7 बसें जलकर खाक हो गयीं। आसपास की अन्य बसों को तत्काल ही वहां से हटाया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।