बस से तस्करी किया जा 380 टिन अवैध लीसा पकड़ा, 01 तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बस से ले जाया जा रहा अवैध लीसा पकड़ा है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, वहीं बस चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। जनपद के एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा वन सम्पदा, खनिज पदार्थ आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीमों को निर्देशित किया गया है। प्राप्त निर्देश के क्रम में एसओजी अल्मोड़ा व सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार सुबह दौलाघट तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान बस संख्या यूके 02पीए -0104 को चेक किया गया, जिससे 380 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ। बस का चालक प्रदीप जोशी निवासी लालकुआं मौके से फरार हो गया‌। वहीं चालक के बराबर वाली सीट पर बैठे व्यक्ति राकेश पांडे (27 वर्ष) पुत्र कैलाश चंद पांडे निवासी ग्राम बांसतोली थाना कांडा जिला बागेश्वर को मौके से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना सोमेश्वर में धारा 26/42 भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार आरोपी राकेश पांडे ने पूछताछ में बताया कि यह लीसा महेंद्र सिंह निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा तथा विक्रम बोरा निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा का है। हमसे उन्होंने गोविंदपुर दौलाघट से लीसा भरकर बरेली यूपी ले जाने को कहा है। यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह, एसओजी प्रभारी अल्मोड़ा कुंदन सिंह रौतेला, वीरेंद्र चंद्र राय, राजेश भट्ट, मोहम्मद यामीन शामिल रहे।


Exit mobile version