मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में हुआ आजादी के अमृत स्मरण उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ

आज दिनांक 12 मार्च 2021 को मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में आजादी के अमृत स्मरण उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य व प्रबंधक स्टाफ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया उक्त अवसर पर विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य द्वारा स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं उन वीर सेनानियों को स्मरण किया गया जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना जीवन बलिदान कर दिया । विद्यालय में उपस्थित बच्चों द्वारा भी स्वतंत्रता के अमर शहीदों के जीवन के बारे में अपने अपने विचार प्रकट किए। विद्यालय द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योत्सना त्रिपाठी, द्वितीय स्थान नितिशा भंडारी, तृतीय स्थान अभय तिवारी, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिलाषा जोशी, द्वितीय स्थान सूरज रौतेला, तृतीय स्थान पर नितिशा भंडारी रही। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका विषय भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान करने वाले देशभक्तों और शहीदों के जीवन पर आधारित प्रसंगों, उनकी जीवनी, उनके योगदान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटना या सफलता के 75 वर्ष आकांक्षाएं एवं उपलब्धि था, का भी आयोजन किया गया जिसका परिणाम में प्रथम स्थान अभय तिवारी, द्वितीय स्थान ज्योत्सना त्रिपाठी, तृतीय स्थान नितिशा ने प्राप्त किया। विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रविष्टियों को शिक्षा विभाग को प्रेषित किया गया। आज ही विद्यालय में एफबीएम स्काउट गाइड का एक दिवसीय कार्यक्रम भी चलाया गया जिसके अंतर्गत व्यक्तित्व विकास वाद विवाद और चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट गाइड का झंडा फहरा कर एवं झंडा गीत गाकर किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट, उप प्रधानाचार्य रंजना भंडारी, प्रबंधक कमल कुमार बिष्ट, संयोजक विद्यालय उमादेवी, निराजना पांडे , अनीता नेगी, विद्यालक्ष्मी, रेखा भट्ट, पूजा टम्टा आदि शिक्षक उपस्थित रहे । कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । स्काउट गाइड के उक्त प्रोग्राम में मानस पब्लिक स्कूल के निर्देशक निराजना पांडे गाइड कैप्टन ने स्काउट और गाइड को संबोधित करते हुए उनमें आत्मविश्वास व व्यक्तित्व विकास के गुर सिखाए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।