देवप्रयाग में बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
नई टिहरी(आरएनएस)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर महादेव चट्टी में ओवर टेक करते हुए एक बाइक सवार बस की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गया, जिसे ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि पुलिस को गुरुवार रात करीब साढ़े 8 बजे राजमार्ग स्थित महादेव चट्टी में एक बाइक और बस में टक्कर की सूचना मिली। जिस पर थाना प्रभारी रावत एसआई दीपक लिंगवाल और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस को एक बाइक बस के नीचे दबी मिली। जिसमे बाइक चालक 35 वर्षीय रिंकू सिंह पुत्र स्व. भानु प्रताप सिंह निवासी ब्रह्मपुरी, कोतवाली नगर हरिद्वार मृत मिला। वहीं बाइक में सवार दूसरा व्यक्ति 38 वर्षीय दिग्विजय सिंह पुत्र रघुनंदन सिंह ब्रह्मपुरी हरिद्वार गम्भीर घायल मिला। उसे 108 सेवा से तत्काल ऋषिकेश भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 32 तीर्थ यात्रियों को लेकर बस चारधाम यात्रा से लौट रही थी। महादेव चट्टी के निकट ओवर टेक करते बाइक बस के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस द्वारा सभी यात्रियों को अन्य वाहन से ऋषिकेश भेजा गया। घटना के बाद बस को कब्जे में लेकर पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुटी है।