बस की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

रुडकी। मलकपुर चुंगी के पास बस की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा होता देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इस बीच मौका पाकर चालक घटनास्थल से बस को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस ने खंगालने शुरू कर दिए हैं। झबीरन थाना मंगलौर निवासी अर्जुन कुमार (28) रविवार सुबह करीब दस बजे बाइक पर सवार होकर हाईवे से होते हुए हरिद्वार की ओर जा रहा था। इस बीच मलकपुर चुंगी के पास जैसे ही अर्जुन बाइक लेकर पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अर्जुन ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद राहगीर मौके की ओर दौड़ पड़े। इस बीच मौका पाकर चालक घटनास्थल से बस को लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को मामले की जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और काफी संख्या में ग्रामीण सिविल अस्पताल पहुंचे। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि सडक़ हादसे में मंगलौर निवासी 28 वर्षीय युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।