
पौड़ी(आरएनएस)। पौड़ी जिले के बूंखाल कालिंका मंदिर को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। इन दिनों बूंखाल में बनाया जा रहा है कांलिका के मंदिर पर तेजी से काम हो रहा है। बीती 6 दिसंबर को यहां भव्य मेले का आयोजन किया गया था। हर साल दिसंबर में मां कालिंका के मेले का आयोजन होता है और इसमें पौड़ी नहीं बल्कि उत्तराखड और यूपी के विभिन्न हिस्सों से मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालु पहुंचते है। क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशों पर बूंखाल में भव्य मंदिर निर्माणाधीन है। यहां पार्किंग को लेकर भी गोदा के ग्रामीण भूमि देने को तैयार है। इससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिल सकेगी। गोदा के ग्राम प्रधान सौरव गोदियाल ने बताया कि मंदिर का करीब 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। ग्राम प्रधान के मुताबिक क्षेत्र में अभी इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर भी परेशानी है। इसके लिए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन रावत ने यहां मोबाइल टावर लगाने की घोषणा की है। कहा कि ग्राम सभा गोदा सहित सभी सीमावर्ती गांवों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को गंभीरता से लिया है। यह पहल सराहनीय है। ग्राम प्रधान ने मांग की है कि लिंक रूट मेहलसैंण से जो सड़क चौंरीखाल होते हुए पैठाणी तक जाती है, इसी के बीच में मां कालिंका मंदिर पड़ता है। लिहाजा यदि डबल लाइन चौड़ीकरण हो जाता है तो इससे आने वाले समय में श्रद्धालुओं व सभी क्षेत्र वासियों को सुविधा मिल जाएगी। कहा है कि गोदा के ग्रामीण मेले के दौरान होने वाले पार्किंग की समस्या को लेकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोदा में सड़क के नीचे भिंडोल-खिलाई में भूमि देने के लिए भी तैयार है। मंदिर से करीब एक किलोमीटर पहले यह जगह है। यहां लोनिवि ने पहले सर्वे भी किया हुआ है। यहां पार्किंग आसानी से बनाई जा सकती है। इससे आने वाले दिनों में पार्किंग को लेकर भी कोई असुविधा नहीं रहेगी।

