बुंगबुंग गांव के दो मकानों में लगी आग

पिथौरागढ़। उच्च हिमालयी क्षेत्र स्थित बुंगबुंग गांव में आग लगने से दो मकानों को खासा नुकसान पहुंचा है। सूचना के बाद राजस्व की टीम क्षति का आंकलन करने रवाना हो गई है। बुंगबुंग गांव में मंगलवार देर रात सूरज भंडारी के मकान में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक उन्होंने खाना बनाने के लिए लकड़ी का चूल्हा जलाया था। चूल्हे से निकली चिंगारी से आसपास पड़े सामान में आग लग गई। देखते ही देखते मकान में आग फैल गई। आग ने पड़ोस में नर सिंह भंडारी के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजस्व विभाग को दी। सूचना के बाद राजस्व की टीम क्षति का आंकलन करने बुंगबुंग रवाना हुई।