बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की मदद कर रहे एसडीआरएफ जवान
ऋषिकेश। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश में यात्रा पर रवाना होने से पहले फोटो पंजीकरण के लिए पहुंचने वाले वृद्ध यात्रियों की एसडीआरएफ के जवान मदद कर रहे हैं। खासकर उन बुजुर्गों की जो फोटो पंजीकरण के लिए ज्यादा देर तक लाइन में खड़े होकर इंतजार नहीं कर सकते। एसडीआरएफ के जवान उन्हें कुर्सी में बैठाकर अपने मोबाइल से पंजीकरण कर रहे हैं। इस नई व्यवस्था से श्रद्धालु गदगद हैं। चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में स्थित फोटो पंजीकरण केंद्र में पिछले तीन दिन से फोटो पंजीकरण एसडीआरएफ के विशेष कोटे से हो रहा है। लिहाजा केंद्र में एसडीआरएफ के जवान केंद्र कर्मियों के साथ सुबह 5 बजे से रात के 11 बजे तक फोटो पंजीकरण केंद्र में डटे हैं। केंद्र कार्यालय में और बाहर परिसर में एसडीआरएफ के जवान अपने मोबाइल से बुजुर्गों के चार धाम यात्रा के फोटो पंजीकरण करते नजर आ रहे हैं। सोमवार सुबह भी यही नजारा रहा। कुर्सियों में बैठे बुजुर्गों से घिरे एसडीआरएफ के जवान आधार कार्ड लेकर फोटो पंजीकरण करने में व्यस्त रहे। इस नई व्यवस्था से लाइन में काफी देर तक खड़े होने में असमर्थ वयोवृद्ध यात्रियों को काफी राहत मिल रही है। झांसी से आई 70 वर्षीय सुषमा और 76 वर्षीय सदानंद ने बताया कि वह पहले भी चार धाम की यात्रा कर चुके हैं। लेकिन इस बार पंजीकरण से लेकर अन्य व्यवस्थाएं मुकम्मल है। एसडीआरएफ जवानों का कार्य सराहनीय है। प्रभारी निरीक्षक एसडीआरफ कविंद्र सजवाण ने बताया कि जवान पंजीकरण में केंद्र कर्मियों का सहयोग कर रहे हैं।