बुजुर्ग ने धोखे से बेटे पर फायर झोंका

चम्पावत(आरएनएस)।  मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे एक बुजुर्ग ने सोमवार रात धोखे से बेटे पर लाइसेंसी बंदूक से फायर झोंक दिया। बेटे के हाथ और पैर में छर्रे लगे हैं। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायल की हालत खतरे से बाहर है। चम्पावत के दुधपोखरा गांव में 75 वर्षीय एक बुजुर्ग ने धोखे में अपने ही बेटे पर लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। बुजुर्ग के परिजनों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। परिजनों की पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग सोमवार देर रात बंदूक लेकर घर से बाहर निकले। बुजुर्ग को लगा कि कोई उन्हें पिस्टल से मारने के कोशिश कर रहा है। बचाव में उन्होंने फायर झोंक दिया। जिससे बुजुर्ग के बेटे के हाथ और पैर छर्रे लग गए। परिजनों के मुताबिक बुजुर्ग कुछ समय पूर्व से बहकी बहकी बातें कर रहे हैं। बताया कि तीन पहले बुजुर्ग को दिखाने खटीमा ले जा रहे थे। तब उन्होंने चलती कार का दरवाजा खोल दिया था। कोतवाल पीएस नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


Exit mobile version