प्रशासन ने मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे तथा चेतावनी बोर्ड लगाए

चम्पावत(आरएनएस)।  कैनाल मेला क्षेत्र बनबसा में श्रद्धालुओं की सेवा एवं सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड प्रशासन पूरी तरह से सजग है शारदा बैराज बनबसा स्नान घाटों के आसपास उठाईगिरी चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।पुलिस और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग बनबसा के समन्वय से किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उदेश्य से स्नान घाटों में निगरानी के लिए कैमरे लगाएं गए । इसके अलावा मुख्य घाट पर जंजीर के साथ जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाए है। इस दौरान सीओ शिवराज सिंह राणा, एसडीओ यूपी सिंचाई विभाग प्रशांत वर्मा, थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, शारदा बैराज चौकी इंचार्ज ललित पांडे, मौजूद रहे।


Exit mobile version