बुजुर्ग महिला को सकुशल किया बरामद

पौड़ी(आरएनएस)। थाना सतपुली के तहत एक बुजुर्ग महिला की सकुशल बरामदगी की गई। थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पिथौरागढ़ के ग्राम तेजम निवासी महिला गोपुली देवी पत्नी त्रिलोक सिंह जिन्हें हंस हॉस्पिटल, सतपुली में हंस हॉस्पिटल द्वारा आंखों का ऑपरेशन करने के लिए लाया गया था, बिना बताए हॉस्पिटल से कही चली गई। पुलिस ने गुमशुदा के परिजनों को तत्काल जानकारी देते हुए गुमशुदा की सकुशल बरामदगी करने के लिए एएसआई सोहनलाल के नेतृत्व में टीम गठित की। गुमशुदा गोपुली देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मात्र गुमशुदा के फोटो के आधार पर थाना सतपुली एवं आसपास के राजस्व क्षेत्र अंतर्गत गोपुली देवी के फोटो का व्हाट्सएप एवं फेसबुक के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। साथ ही तलाश जारी रखी गई। इसी दौरान राजस्व क्षेत्र में बिलखेत-पौड़ी मोटर मार्ग पर बुनगा बैंड के समीप नंदोली गांव के स्थानीय नागरिक के द्वारा मोबाइल से थाना सतपुली पर सूचना दी गई कि फोटो से मिलती जुलती महिला इस समय उनके गांव के पास घूम रही है। इस सूचना पर थाना सतपुली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर गुमशुदा गोपुली देवी की सकुशल बरामदगी की गई।