बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या

[smartslider3 slider='2']

देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में एक घर में अकेले रह रही बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, कमलेश धवन (75) पटेलनगर के भंडारीबाग इलाके में अकेले रहती थीं। उनके पति की करीब दस साल पहले मौत हो चुकी है। महिला का एक बेटा और तीन बेटियां हैं। बेटे और बहू की भी मौत हो चुकी है। शनिवार सुबह उन्हें दून के बसंत विहार में रहने वाली बेटी विनीता ने कॉल किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। काफी देर फोन करने के बाद विनीता को चिंता हुई तो उन्होंने घर के सामने टेलर की दुकान चलाने वाले शरीफ अहमद को मां का हाल जानने के लिए कहा। शरीफ ने गेट से आवाज लगाई तो घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उसने अंदर जाकर देखा तो महिला का खून से लतपथ शव घर की लॉबी में पड़ा था। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि संभवत: शुक्रवार रात महिला की हत्या की गई है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

शेयर करें
Please Share this page as it is