बुजुर्ग महिला का सोने के आभूषण व कीमती सामान से भरा सूटकेस लौटाया

अल्मोड़ा। शनिवार को मिशन इंटर रानीखेत के प्रवक्ता नितिन बर्ग ने अपनी माता का सूटकेस जिसमें सोने के कीमती आभूषण मांग टीका, हाथ के कंगन, कान के झुमके, महत्वपूर्ण दस्तावेज व कुछ रुपये थे, रानीखेत बाजार में कहीं खोने की सूचना कोतवाली रानीखेत में दी। रानीखेत पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सूटकेस को पूर्ण सामान सहित बरामद कर नितिन बर्ग की पत्नी व उनकी माताजी के सुपुर्द किया गया। अपने कीमती सामान व आभूषण से भरे सूटकेस को सभी सामान सहित वापस पाकर उनके द्वारा रानीखेत पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।