बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदान को पार्टियां रवाना
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद में 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही वोट दिलाने के लिए आज पोलिंग पार्टियां सिमकनी मैदान, इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट, रानीखेत तथा भिकियासैंण से रवाना हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बनाई गई सभी पोलिंग पार्टियां सभी आवश्यक सामग्री लेकर मतदाताओं तक पहुंची। एक पोलिंग पार्टी में मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, सुरक्षा करनी तथा माइक्रो आब्जर्वर शामिल हैं। जनपद अल्मोड़ा में 378 दिव्यांग मतदाता एवं 1637 बुजुर्ग मतदाता हैं जिन्होंने घर से ही वोट करने के लिए आवेदन किया था। जो उपरोक्त मतदाता आज घर पर उपलब्ध नहीं मिलेंगे उनके लिए 10 अप्रैल, 11 अप्रैल तथा 14 अप्रैल की तिथियां भी आरक्षित की गई हैं। विधानसभा रानीखेत के लिए रिजर्व समेत 18, द्वाराहाट के लिए 16, सोमेश्वर के लिए 23, सल्ट के लिए 11, अल्मोड़ा के लिए 39 तथा जागेश्वर विधानसभा के लिए 21 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं।