बजट के इंतजार में विकास कार्य ठप

हरिद्वार। ब्लॉक बहादराबाद की सभी पंचायतों को बजट का इंतजार कर रही है। पंचायत चुनाव संपन्न व ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान की नियुक्त हुए छह माह बीत चुके है। पंचायतों में बजट नहीं आने के कारण गांव के विकास कार्य ठप पड़े है। ग्राम प्रधानों ने जल्द पंचायतों में बजट उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि पंचायतों में तेजी से विकास कार्य कराए जा सके। ब्लाक बहादराबाद की 11 न्याय पंचायतों को छह माह बाद भी बजट नहीं मिल पाया है। बिना बजट के पंचायतों में विकास कार्य नहीं हो रहे है। ग्राम प्रधान नसिरपुर कला गुलनाज, फेरुपुर प्रधान मीनू सैनी, अलावलपुर खलील अहमद, पंजनहेड़ी प्रदीप चौहान, मिस्सरपुर पूजा चौहान, रानीमाजरा विजयता चौहान, प्रधान प्रतिनिधि सजिद अली ने बताया पंचायत चुनाव को सम्पन हुए छह माह बीत चुके है। बावजूद इसके अभी तक पंचायतों को कोई बजट नहीं दिया गया है। बताया कि गांव में नालियां, पुलिया, हैंडपंप, सड़क, पानी की लीकेज आदि के काफी कार्य है जो अधर में लटके हुए है। पंचायतों को बजट नहीं मिलने के कारण प्रधान गांव में सफाई व्यवस्था को भी शुरू नहीं कर पा रहे है। पंचायत राज अधिकारी अतुल सिंह ने बताया पंचायतों के बजट की प्रक्रिया जारी है जल्द सभी न्याय पंचायतों को बजट जारी होगा।


Exit mobile version