बीएसएनएल की केबिल कटने से घंटों ठप रही संचार सेवा
पिथौरागढ़। सीमांत क्षेत्र में बीएसएनएल की संचार सेवा ठप होने से मोबाइल शोपीस बन गए। करीब 23 घंटे बाद जब कहीं संचार सेवा बहाल हुई तब कहीं लोगों ने राहत की सांस ली। मजिरकांडा की ग्राम प्रधान किरन भट्ट ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे के आसपास बीएसएनएल की संचार सेवा बाधित हो गई। इससे क्षेत्र की दस हजार से अधिक आबादी को परेशानी उठानी पड़ी। रविवार को 12 बजे तक लोगों के मोबाइल में नेटर्वक गायब रहे। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में आए दिन बीएसएनएल की सेवा बाधित रहती है। इससे लोग परेशान हैं। कहा कि खराब संचार सेवा के कारण लोग ठीक से अपनों से बातचीत भी नहीं कर पाते हैं। उन्होंने बीएसएनएल से लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। इधर बीएसएनएल के उप मंडल अभियंता मो. खालिद का कहना है कि भारी बारिश से घाट, थल ओर हल्द्वानी रूट में केबल कट गई थी। इस कारण संचार सेवा बाधित हुई। जिसे बाद में ठीक कर लिया गया।