19/10/2021
काली नदी उफान पर
पिथौरागढ़। 48 घंटे से अधिक समय से लगातार हो रही बारिश से सीमांत धारचूला की मुश्किलें बढ़ गई हैं। काली नदी चेतावनी लेवल से ऊपर बह रही है नदी के उफान से काली नदी के किनारे रहने वाले लोगों में दहशत है। धारचूला नगर के घटधार क्षेत्र को काली नदी किनारे बने तटबंध के टूट जाने से भारी खतरा पैदा हो गया है क्षेत्र में भूमि का कटाव भी जारी है। जेष्ठ प्रमुख भूपाल बहादुर ने बताया कि खोतिला व्यास नगर में काली नदी का जलस्तर बढ़ने से कई परिवारों ने अपने आशियाने छोड़कर सुरक्षित स्थानों में शरण ली है। तपोवन एनएचपीसी मुख्यालय का मैदान भी काली नदी के बड़े जलस्तर की भेंट चढ़ गया उस स्थान पर लोगों ने रात जागकर ही बिताई। बलुवाकोट कालिका जौलजीबी में भी लोग आपदा के डर से दहशत में जीने को मजबूर हैं।