बीएसएफ के 137 प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों का साहसिक प्रशिक्षण शुरू

ऋषिकेश। बीएसएफ के 137 प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों का देहरादून में साहसिक प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इन अधीनस्थ अधिकारियों को छह दिनों तक व्हाइट वाटर राफ्टिंग, रिवर क्रॉसिंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोमवार को बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंव एडवांस ट्रेनिंग डोईवाला में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 31 अक्तूबर से पांच नवंबर तक चलेगा। इसमें सहायक प्रशिक्षण केन्द्र बीएसएफ हजारीबाग के प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों को साहसिक, जोखिम तथा आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान शिवपुरी में व्हाइट वाटर राफटिंग, मालदेवता मे रिवर क्रॉसिंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्थान में अभी तक विभिन्न मुख्यालयों एवं बटालियन से आये लगभग 6408 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को सरवाइवल तथा रेस्क्यू एवं एडवेंचर से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। मौके पर उप कमांडेंट आरएन भाटी, मनोज सुन्दरियाल, पीके जोशी, एसके त्यागी, हेमन्त कुमार कोठियाल, अरूण कुमार रतूड़ी, डॉ. रजनीकान्त सिंह आदि उपस्थित रहे।