ब्रिगेड ऑफ दि गार्डस के पूर्व सैनिकों ने बर्की विजय युद्ध सम्मान दिवस मनाया

रुद्रपुर। पांचवी बटालियन ब्रिगेड ऑफ दि गार्डस के सेवानिवृत्त सैनिकों ने युद्ध सम्मान बर्की दिवस मनाया। पूर्व सैनिका ने युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लोहियाहेड रोड स्थित बरातघर में आयोजित कार्यक्रम में ऑनरी नायब सूबेदार चंद्र सिंह बोहरा ने कहा कि ब्रिगेड ऑफ दि गार्डस को यह सम्मान 1965 के भारत-पाक युद्ध में 6 सितंबर 1965 को पाकिस्तान के बर्की नामक कस्बे पर कब्जा करने के बाद प्राप्त हुआ। इस युद्ध में ब्रिगेड ऑफ दि गार्डस के एक जेसीओ, 18 सैनिकों ने शहादत दी। पल्टन को दो वीर चक्र, एक सेना मेडल, एक मेसन इन डिस्पेच अवार्ड तथा बैटल ऑनर ऑफ बर्की व थियेटर ऑनर पंजाब अवार्ड से सम्मानित किया गया। युद्ध सम्मान दिवस पर पूर्व सैनिकों ने सेना की पुरानी यादों को साझा किया और सेना की इस कामयाबी पर प्रत्येक वर्ष 6 सितंबर को युद्ध सम्मान दिवस बर्की मनाए जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक देश भक्ति एवं कुमाउनी गीतों के साथ जमकर थिरके। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त सूबेदार लक्ष्मन गिरी ने की। यहां ऑनरी कैप्टन विनोद चंद, नयाब सूबेदार शेर सिंह, दयाकिशन जोशी, सुबेदार माधव सिंह, प्रेम सिंह पोखरिया, मनोहर सिंह खड़क चंद, दीवान सिंह आदि मौजूद थे।