22/02/2021
ब्राजील में कोरोना से 2.45 लाख लोगों की मौत
ब्रासीलिया। दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से 1212 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 245,977 पर पहुंच गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान देश में कोरोना के 57,472 नए मामले भी दर्ज किये गए जिसे मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,139,148 हो गई है। ब्राजील का साओ पॉयलो स्टेट कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित है जहां कोरोना से 57,743 लोगों की मौत हुई है और 19,71,423 लोग संक्रमित है।
ब्राज़ील में कोरोना से विश्व सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें हुई है तथा संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्राजील तीसरा स्थान पर। इस बीच देश में 57.5 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है जो देश की आबादी का 2.72 प्रतिशत है।