ब्राजील में कोविड-19 से अब तक 1.42 लाख से अधिक लोगों की मौत

रियो डि जेनेरियो,30 सितंबर । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 863 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,42,921 पहुंच गयी है।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 32,058 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 47,77,522 हो गयी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्राजील (47.77 लाख) अमेरिका (71.86 लाख) और भारत (61.45 लाख) के बाद तीसरे स्थान पर है। कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या वाली सूची में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर ही मौजूद है।
ब्राजील का सर्वाधिक जनसंख्या वाला साओ पाउलो शहर कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है और यहां अब तक 9,79,519 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 35,391 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। इसके बाद रियो डि जेनेरियो में कोरोना संक्रमण के 2,63,699 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 18,388 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
रियो डि जेनेरियो के अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर करीब 80 प्रतिशत तक भर चुके हैं। यह स्थिति काफी चिंताजनक मानी जा रही है।


शेयर करें